
काला सच न्यूज़, पाटन। मोतीपुर के अवैध निर्माण पर आज प्रशासन ने आखिरकार तोड़ फोड़ की करवाई शुरू कर दी। मोतीपुर के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की गई थी
अमलेश्वर से पाटन जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच में मोतीपुर के अवैध कब्जों पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। मुख्य मार्ग मोतीपुर में कब्जाधारियों के खिलाफ शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है उस पर प्रशासन ने आज तोड़फोड़ की करवाई की।
मोतीपुर के सरपंच मोहन लोधी ने बताया ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्टर से जन दर्शन में खसरा क्रमांक 326 के तहत हो रहे कब्जों को लेकर शिकायत की गई थी उस सिलसिले में आज निर्माणाधीन परिसर पर कार्रवाई की गई। सरपंच मोहन लोधी ने कहा कि खसरा क्रमांक 326 के तहत जो भी अवैध निर्माण कार्य हुए हैं उसे पर कार्रवाई हो रही है और आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासनिक करवाई जारी रहेगी।मोतीपुर के ग्रामीणों ने कहा कि तोड़ फोड़ की कार्रवाई सभी अवैध निर्माण कार्यों पर हो ना की पक्षपात पूर्ण तरीके हो गरीब और लाचार पर ही कार्रवाई न हो सामान रूप से सभी अवैध निर्माण कार्यों पर प्रशासन को करवाई करना चाहिए। अवैध कब्जों में तोड़फोड़ के समय ग्रामीणों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और अम्लेश्वर थाने का स्टाफ मौजूद था।
तहसीलदार मीना साहू ने बताया कि लगातार मोतीपुर में रोड पर के आसपास अवैध कब्जा की शिकायत मिल रही थी जिसके तहत प्रशासन ने आज अवैध कब्जों पर जेसीबी चलाया है उन्होंने आगे बताया कि जिस परिसर का निर्माण हो चुका है उसे पर भी कार्यवाही आगे जारी रहेगी खसरा नंबर 326 के तहत इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर आज या कार्रवाई की गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm