
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के इतिहास में पहली बार कोई जन समिति सामूहिक विवाह समारोह का सम्मेलन कर रही है।पिथौरा नगर के समाज सेवक आकाश अग्रवाल राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष भी हैं। आकाश अग्रवाल समिति के खर्च से 20 जोड़ों का सामुहिक विवाह का लक्ष्य रखा था परंतु आज तक के पंजीयन में 40 जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है ।
सभी विवाहित जोड़े को समिति द्रारा वर वधू को श्रृंगार सामग्री सहित विवाह के कपड़े एवं मान सम्मान किया जायेगा। आकाश अग्रवाल के एक अग्राह से नगर सहित आस पास के दान दाताओं की लंबी कतार लग गई और 40 जोड़ों के लिए पगड़ी बैंड बाजा सहित साड़ी श्रृंगार सामग्री सभी जोड़ों के लिए पायल मंगलसूत्र बाली कंगन आदि सभी समान दान दाता बंधु जनों द्वारा दिया जा रहा है।राम रसोई हेतु खाघ सामाग्री भी मिल रही है।