
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन :- मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतजार पिछले काफी महीनों से किया जा रहा था. इस फोन का नाम Motorola Edge 60 Fusion है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Fusion का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसने भारत में लॉन्च के बाद यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
अब कंपनी ने इसी फोन का सक्सेसर यानी Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. हालांकि, इस फोन को यूज़र्स लॉन्च एंड बैंक ऑफर के साथ सिर्फ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स बताते हैं.
कीमत और ऑफर्स (Price and offers) :-
इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. इस फोन के लॉन्च पर कंपनी कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रही है, जिसके साथ इसे 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. Axis Bank Credit card और IDFC First Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
डिस्प्ले :-
इस फोन में 6.67 इंच का pOLED Quad ,सुपर एचडी प्लस 1.5K रेजॉल्यशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसका हाई ब्राइटनेस मोड 1400 निट्स, एचडीआर पीक ब्राइनेटस 4500 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 300Hz (गेमिंग मोड) है. इस फोन की स्क्रीन HDR 10/10+ सपोर्ट, Corning Gorila 7i, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और Aqua Touch सपोर्ट के साथ आता है. इसकी डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:09 है, जबकि इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 96.32% है. इसका डिस्प्ले SGS Blue Light Reduction, SGS मोशन ब्लर रिडक्शन, पेनटोन कैलिबेरेशन और विज़न बूस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm