
काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने ग्राम सांकरा के प्रति एक सराहनीय कार्य किया। उन्होंने ग्राम में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान का जायजा लिया और स्वास्थ्य केंद्र में जो भी मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं उनको वापस न जाना पड़े इसलिए उन्होंने स्टाफ से कहा कि दवाइयां का स्टॉक भरपूर रखें। उन्होंने स्टाफ से स्वास्थ्य संबंधित चर्चा की तथा समय-समय पर टीकाकरण और जो भी दवाइयां दी जाती है उन्हें भरपूर रखने के लिए कहा।
सरपंच रवि सिंगौर ने इस दौरान मितानिनो की एक बैठक भी ली और सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें कहा की उनकी टीम गांव तथा मरीजों का पूरा ख्याल रखें क्योंकि मितानिन समूह को सारा चीज मालूम रहता है वह घर-घर जाते हैं इसलिए किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी या कोई भी बीमार व्यक्ति सांकरा में दिखे उसे तत्काल प्रभाव से आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए बुलाया जाए ताकि सही समय में इलाज हो सके।
युवा सरपंच रवि सिंगौर ने मितानिनों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की तथा सभी मितानिनों को अपनी ओर साड़ियां भेंट की ओर उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य के संबंध में सांकरा गांव अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm