
काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। साहू समाज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुवात की गई। आसपास गांव के साहू समाज के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का संचालन पितांबर साहू सर द्वारा किया गया साथ में सेवाराम साहू सचिव साहू समाज रहे।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में साहू समाज से जीत कर आए जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी का साहू समाज ने सम्मान किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की।
पहली बार नगर पालिका परिषद अमलेश्वर से साहू समाज में जीत कर आए पार्षद उपाध्यक्ष तथा पदाधिकारी गणों का साहू समाज ने विकास कार्यं उम्मीदें लगा रखी है कार्यक्रम साहू समाज के भवन में रखा गया था.कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर शामिल हुए तथा पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू और पार्षद गण तथा साहू समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन में काफी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए तथा उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में नगर पालिका अमलेश्वर में अच्छे कार्य होंगे जहां मूलभूत सुविधाओं की दिक्कत आ रही है उन्हें तत्परता से निराकरण किया जाएगा। हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm