
काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। ग्राम सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर ने बताया कि शीतला माता मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ 79 ज्योति कलश रायपुर महामाया के समय तिथि अनुरूप किया गया।
इस शुभ अवसर पर युवा सरपंच रवि सिंगौर ने पूजा पाठ कर माता की सेवा में मंजीरा ढोलक से करके ग्राम वासियों का का दिल जीत लिया।
सरपंच रवि सिंगौर ने चैत नवरात्र के अवसर पर बस्ती सेवा समिति को 10 हजार राशि के झंझ मजीरा ढोल बाजा अन्य सेवा सामग्री प्रदान किया। साक्षी समय समय पर वह अपना धार्मिक आयोजन ठीक ढंग से कर सके।
चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ तथा ग्राम वासियों की सुख समृद्धि की कामना माता से की है।