

काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। ग्राम पंचायत जमराव की युवा सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर ने ने ग्राम वासियों को तथा छत्तीसगढ़ के नागरिकों को हिंदू नव वर्ष तथा चैत्र नवरात्रि की बधाई दी है उन्होंने इस अवसर पर राज्य तथा गांव की सुख समृद्धि की कामना की।