
कवर्धा :- जिला पंचायत कबीरधाम छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 03 संविदा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है.
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)
- अधिकतम आयु : 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता :-
- तकनीकी सहायक
- अनिवार्य योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक/डिप्लोमा (कम से कम 60% अंकों के साथ).
किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच में बी.ई./बी.टेक/डिप्लोमा (60% अंक) – यदि सिविल इंजीनियरिंग के उम्मीदवार उपलब्ध न हों.
एम.एस.सी (गणित/भौतिकी) 60% अंकों के साथ – यदि उपरोक्त दोनों श्रेणियों के उम्मीदवार न हों.
डाटा एंट्री ऑपरेटर
अनिवार्य योग्यता :-
10+2 उत्तीर्ण और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा
10वीं उत्तीर्ण + किसी भी विषय में डिप्लोमा + कंप्यूटर डिप्लोमा
वेतन
पद का नामवेतन (मासिक)तकनीकी सहायक35,165 (लेवल 9)डाटा एंट्री ऑपरेटर23,350 (लेवल 6)
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन फॉर्म :- निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला पंचायत की वेबसाइट www.kawardha.gov.in से डाउनलोड करें.
दस्तावेज :- शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (छत्तीसगढ़ के निवासी हेतु)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
आवेदन पता : मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, छत्तीसगढ़ – 491995
आवेदन शुल्क : विज्ञापन में कोई शुल्क उल्लेखित नहीं है
चयन प्रक्रिया : मेरिट आधारित चयन
तकनीकी सहायक : शैक्षणिक अंक (60%), कंप्यूटर परीक्षा (20%), साक्षात्कार (20%).
डाटा एंट्री ऑपरेटर : शैक्षणिक अंक (60%), कंप्यूटर टेस्ट (40%).
प्राथमिकता : PMAY-G में कार्यानुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता.
महत्वपूर्ण तिथियां :-
- आवेदन शुरू : 21 मार्च 2025
- आवेदन अंतिम तिथि : 7 अप्रैल 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm