
रायपुर :- प्रदेश में 1 अप्रैल से 67 नई शराब की दुकानें खुलने जा रही है। नई शराब दुकानों को लेकर चौतरफा विरोध के स्वर हैं। खबर है कि भाजपा के कुछ सांसद भी नई शराब दुकान खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बताया गया कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और कुछ अन्य नेता इस सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा कर सकते हैं।
सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में 67 नई देशी और विदेशी शराब दुकान खोलने जा रही है। ये शराब दुकानें उन इलाकों में खोली जा रही है जहां 30 किलोमीटर के आसपास कोई शराब दुकान नहीं है। आबकारी अफसरों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए नई दुकानें खोली जा रही है।
प्रदेश में वर्तमान में 674 देशी, और विदेशी शराब की दुकानें हैं। नई दुकानें खुलने से संख्या बढक़र 741 हो जाएगी। ये दुकानें 1 अप्रैल से शुरू होंगी। शराब दुकान खोलने का भाजपा के अंदरखाने में ही विरोध शुरू हो गया है। रायपुर के अभनपुर इलाके में तीन नई शराब दुकानें खोली जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से संपर्क कर नई शराब दुकानों का विरोध किया है। दुर्ग, जांजगीर-चांपा सहित अन्य जगहों पर भी कुछ इसी तरह के सिफारिशें सामने आई हैं। संसद का सत्र चल रहा है और सांसद दिल्ली में हैं। कहा जा रहा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई अन्य नेता इस मसले पर सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा कर सकते हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm