
रायपुर। जिला कलेक्टर रायपुर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार बुनियादी शिक्षा व संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा दिनांक 23.3.2025 को सुबह 10,बजे से शाम 5 बजे तक लिया जाना है, इसके लिए हेमधर साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला रायपुर के धरसीवां विकासखण्ड के, रायपुर शहर के शास.पूर्व माध्य. शाला -रविग्राम परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थियों को, घर से प्रेरित कर परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए, उन्हें छत्तीसगढ़ कला-संस्कृति से नारे लगाकर , गीत गाकर, कार्टून के माध्यम से कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई थी, बच्चों के प्यारे सीरियल मोटू-पतलू, में से, हेमधर साहू “मोटू” का किरदार निभाकर, नृत्य,नारे-गीत से कार्य करते हुए, लोक-लुभावन लग रहे थे,हेमधर साहू शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के बीएड चतुर्थ सेमेस्टर विभागीय छात्राध्यापक हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm