
जगदलपुर। शहर में बुलेट की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है पहले से ही लोग इसमें लगाये जाने वाले मोडिफाइड साइलेंसर के तेज आवाज से परेशान थे अब इसकी चपेट में आकर मौतें भी शुरू हो गई हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि बुधवार की रात एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने सड़क पर चल रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया और घटना में उसकी मौत हो गई है।
अफसरों ने बताया कि हाटकचोरा निवासी वीरेंद्र कुमार तिवारी 47 वर्ष जो पेशे से ड्राइवर था, अपने ट्रेलर में माल लोड करने के लिए नगरनार स्टील प्लांट गया हुआ था। रात करीब 8 बजे वीरेंद्र अपनी ट्रेलर को प्लांट के मटेरियल गेट के पास खड़ी कर पैदल खाना खाने जा रहा था।
इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वीरेंद्र को ठोकर मार दी। इस घटना में बुलेट सवार और वीरेंद्र दोनों ही घायल हो गए। इलाज के लिए महारानी हास्पिटल भेज दिया जहां वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया।