
नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भाजपा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने नगर निगम द्वारा वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी के नाम से किए जाने का छत्तीसगढ़ के पुरधाओ का अपमान एवं गांधी परिवार की चापलूसी बताया है।
नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम कांग्रेस पार्टी समय-समय पर छत्तीसगढ़िया एवं अपने को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संस्कार को बढ़ाने वाली पार्टी कहती है लेकिन जब पुराधाओ वा साहित्यकारों का सम्मान देने की बात आती है तो वह उन्हें भूल कर गांधी परिवार से नामकरण कर चाटुकारिता करती है उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वीआईपी सड़क का नाम श्री राम मंदिर के नाम से करती लेकिन इस समय भी कांग्रेसियों को भगवान श्रीराम याद नहीं आए।
पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में भी जब छत्तीसगढ़ के राजनीतिज्ञों को राज्यसभा भेजने का समय था तो कांग्रेस से छत्तीसगढ़ से उनकी उपेक्षा कर गांधी परिवार के इशारे पर बाहर के नेताओं को उपकृत किया कांग्रेस का यह दोगलापन और दोहरा चरित्र है जो प्रदेश की जनता जानती है।