
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बालाजी का एक बड़ा मामला मीडिया के संज्ञान में आया | बता दें कि राजधानी का टॉप टेन अस्पतालों की श्रेणी में शामिल बालाजी मोवा में स्थित है दरअसल मामला जिला बिलासपुर कोटा क्षेत्र का है विगत 23 मई को रामभरसो मरकाम तथा भगत मरकाम को बालाजी हॉस्पिटल के पी.आर.ओ एजेंट द्वारा कोटा बिलासपुर से लाकर 24 मई 2023 को बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया | इलाज के दौरान इनके परिजनों द्वारा नामित आयुष्मान कार्ड को हॉस्पिटल में जमा कर दिया गया परिजनों के बताए अनुसार हॉस्पिटल प्रबंधन अनुसार आयुष्मान कार्ड से इलाज के दौरान परिजनों को उक्त आयुष्मान कार्ड में कितना रकम जमा है जिसकी जानकारी नहीं दी जाती तथा 1 से 2 दिन एडमिट रखकर उनके कार्ड से सारा रकम निकाल लिया जाता है उसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीज को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया करते हैं बता दें कि 25 मई 2023 से मरीज रामभरसो अस्पताल के चौथे माले में एडमिट रहते हुए गायब हो जाते हैं जिस पर परिजन अस्पताल प्रबंधन से जानकारी पूछने पर अस्पताल प्रबंधन साफ तौर से यह इनकार करते हैं कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति यहां एडमिट नहीं हुआ है ऐसी जानकारी परिजनों को दी जाती है परंतु परिजनों के पास मरीज को भर्ती करवाने का साक्षी मौजूद है उक्त मामले को लेकर परिजनों ने समीप के मोवा थाने में मामला दर्ज कराया उक्त मामले को लगभग 21 दिन बीत चुके हैं परंतु अब तक रामभरसो जो शारीरिक रूप से लकवा ग्रस्त है जिसका पता नहीं लग पाया है और ना ही पुलिस प्रशासन अब तक खोजबीन कर पाई है बालाजी हॉस्पिटल प्रबंधन जवाबदारी से साफ इंकार कर रही है उनका कहना है कि मरीज कब निकल भागा है इसका हमें पता नहीं है आप सोच सकते हैं की एक मरीज का अस्पताल में भर्ती होना और अचानक अस्पताल परिसर से गुम होना और अस्पताल प्रबंधन का कहना कि इसमें हमारी कोई जवाबदारी नहीं है परिजनों का यह भी कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की साजिश की गई हो 21 दिनों से परिजनों द्वारा खोजबीन जारी है उक्त मामले के संदर्भ में परिजन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराए हैं साथ ही राज्य के महामहिम राज्यपाल को भी पत्र लिखकर उक्त मामले को संज्ञान में दिए हैं अब देखना यह है राज्य की सरकार और प्रशासन गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले हॉस्पिटल प्रबंधन पर किस प्रकार से शिकंजा कसती है