
रायपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में डारलीपुट-पदुआ स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम होना है। जिसके चलते 2 से 11 अप्रैल तक कई यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। इनमें विशाखापट्टनम से लेकर जगदलपुर और किरंदुल तक चले वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन भी 10 दिनों तक नहीं आएगी।
हालांकि, मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि, दोहरीकरण कार्य के साथ ही प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग प्रक्रिया पूरी की जानी है। ट्रैक पर अधिक ट्रेनें चलाने के लिए यह काम करवाना जरूरी है।
इस बीच यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। बस्तर रूट पर चलने वाली ट्रेन की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रभावित तिथियों में ट्रेनों का अपडेटेड शेड्यूल ऐप, स्टेशन सूचना बोर्ड या हेल्पलाइन नंबर 139 पर जांचें। जिसके बाद ही यात्रा निर्धारित करें।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm