
रायपुर :- महालेखाकार ने वर्ष 22 के लिए स्थानीय निकायों के आय व्यय पर अपनी रिपोर्ट जारी की। इसमें 137 स्थानीय इकाइयों, और 251 पंचायतों का परीक्षण किया था। इसके तहत नगरीय निकायों ने ईडब्लूएस के लिए भूमि हस्तांतरण में कॉलोनी़ाइजर को 1.54करोड़ का अनुचित लाभ पहुंचाया। वही कोरबा निगम ने तीन कॉलेनाइजरों से 77 लाख रूपए कम वसूला। उस वक्त महापौर रेणु जयसिंह अग्रवाल का कार्यकाल रहा है। वहीं एक अन्य ठेकेदार को सीमेंट पाइप्स के लिए 7करोड़ से अधिक भुगतान किया गया था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm