
राजनांदगांव :- आठवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक शेख यूनुस कुरैशी ने यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के माध्यम से लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को रक्तदान कर उनकी जान बचाई है। ब्लड की कमी से इकलौती बहन की मौत के बाद उन्होंने रक्तदान करना शुरू किया और पहल करते हुए करीब 300 युवाओं को ग्रुप से जोड़ा जिसके चलते रक्त वाहिनी सम्मान से नवाजा गया है। ग्रुप के युवा राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर और धमतरी तक रक्तदान करने अपने खर्च पर अस्पतालों तक पहुंचते हैं। शेख यूनुस कुरैशी ने 45 से अधिक बार रक्तदान किया आरक्षक शेख यूनुस कुरैशी अपने हर जन्म दिन पर रक्तदान करते हैं।
अब तक उन्होंने 45 से भी अधिक बार रक्तदान किया है। युनूस ब्लड डोनेशन संगठन साल 2001 से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। विश्व रक्तदाता दिवस में युनूस ब्लड डोनेशन ग्रुप को रक्त वाहिनी सम्मान से नवाजा गया है। अंचल में यूनुस कुरैशी को परिचर्चा, सम्मान एवं काव्य गोष्ठी समारोह में वनांचल साहित्य सृजन सम्मान 2024 से नवाजा गया। ग्रुप के युवा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm