
बेमेतरा। बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सडी में सिद्धि माता मंदिर में जो बलि प्रथा लगातार चलाई जा रही है उसे बंद किया जाए जानवरों को क्रूरता पूर्वक काटने और बलि चढ़ाने का या सिलसिला बंद होना चाहिए। ए बात वन प्रेमियों ने एक ज्ञापन जारी कर कहा।
उन्होंने बताया कि ग्राम संडी में सिद्धि माता का मंदिर प्रसिद्ध है लेकिन यहां बलि प्रथा बंद होनी चाहिए। बेजुबान जानवरों कि यहां वाली चढ़ाई जाती है जिससे यहां तथा आसपास का माहौल पूरा खराब हो चुका है गांव के लोगों का भी जीना दुभर हो चुका है तथा जहां पर आने वाले लोग इसे अपना पिकनिक स्पॉट बना रखें। आए दिन मंदिर के आसपास तथा इसे कुछ ही दूरी पर शराब की बोतले तथा प्लास्टिक गिलास तथा अन्य गंदगी की समान यहां पाई जा सकती है जिससे ग्रामीण काफी नाराज है।
वन्य प्रेमियों तथा आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने मांग है कि शीघ्र ही यहां पर बलि प्रथा बंद होनी चाहिए। जिससे आसपास का माहौल सुधर जाए और मंदिर में भी सद्भावना का माहौल अच्छा रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm