
कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का पैर टूट गया और सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। घटना में घायल रमेश कुमार पथरीपारा का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। देर रात काम से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी वीरा सिंह के अनुसार, घायल युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसे बाइक पर ले जाना संभव नहीं था। राहगीरों ने कई बार 108 और 112 को फोन किया, लेकिन कोई भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों ने सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले यातायात बहाल किया। फिर सीएसईबी से एम्बुलेंस मंगवाकर घायल को अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर युवक को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उनका आरोप है कि सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 और आपातकालीन सेवा 112 की लापरवाही के कारण घायल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm