
वैदिक नेचुरल हर्ब्स आर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट वैदिक ग्रुप के सौजन्य से ग्रास मेमोरियल मैदान में चल रहे माटी के रंग मेला में उन सभी सशक्त प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया वैदिक ग्रुप वैदिक न्यूज चैनल की एम डी सैय्यद सलमा ने उन सभी महिलाओं का सम्मान किया जो समाजसेवा काबिल ए तारीफ काम कर रहे हैं सलमा ने ये कहा आज दौर बदल रहा है आज महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ रही है हमें उन बेटी तक पहुंचना है जिन्हें शिक्षा की जरूरत होती हैं महिलाओं और लड़कियों के लिए भी हम स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं सभी महिलाएं सम्मान पाकर बहुत खुश हुए सबके चेहरों पर मुस्कान और महिलाओं ने सैय्यद सलमा का अभार व्यक्त किया सम्मान पाने वाली महिलाओं में भामाशाह वार्ड की पार्षद रामहीन कुर्रे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की श्रचा वर्मा छत्तीसगढ़िया पत्रकार लेखक पिलेश्वरी साहु बेनज़ीर कादर अधिवक्ता शोभा सेन्डे समाज सेवी मीना जी छत्तीसगढ़िया क्लासिकल डांसर नंदिनी ढगे सहित कई प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री बंसत साहु अभय सिंह ठाकुर गोस्वामी जी माटी के रंग की पुरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की