
काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। ग्राम सांकरा के एक दुकान में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें लाखों का सामान जल चुका है फ्रिज कूलर के अलावा राशन का सामान, होटल का सामान तथा पान मसालाओं का सामान जलकर खत्म हो चुका है। घटना को देखते हुए ग्राम सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने तत्काल प्रभाव से ₹10000 की आर्थिक मदद की है। ताकि ठीक होली त्यौहार के सामने उसे और उसके परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत का सामना न करना पड़े।
दुकानदार दुर्गेश सिंगौर ने बताया की लगभग 10 वर्षों से यहां पर अपना दुकान लगा रहे हैं और उनके परिवार के जीवन यापन एक मात्र साधन यही है। आग लगने से फ्रिज, कूलर, पान मसाला के अलावा किराना स्टोर का बहुत सारा सामान जलकर खाक हो चुका है उनका होटल और पान ठेला भी पूरी तरह जल चुका है।
उन्होंने बताया कि लगभग लाखों रुपए का सामान जल गया है होली त्यौहार को देखते हुए उन्होंने अपने दुकान में पहले ही समान भर लिया था ताकि ग्राहकों को इधर-उधर भटकना न पड़े।
मामला थाना अमलेश्वर का है। आग कैसे लगी, क्यों लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे है। थाना अमलेश्वर का अमला इस मामले की त्वरित जांच में जुट गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm