
कबीरधाम :- जिले के परसवारा के बाद बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड में फिर एक महिला पंच की जगह पर उसके पति को शपथ दिलाने की घटना निकलकर सामने आई है।ग्राम पंचायत पेंडरवा (उ) में 3 मार्च को आयोजित पंच-सरपंच शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित महिला पंच प्रिया साहू की अनुपस्थिति में, पंचायत सचिव अनिता गुप्ता ने उनके पति लखन लाल साहू को शपथ दिला दी।
इतना ही नहीं, महिला पंच के नाम पर शपथ पत्र और रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर भी करवा दिए गए। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत पेंडरवा की सरपंच अंजनी बाई बैगा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र के माध्यम से की है। महिला सरपंच ने सचिव के इस कृत्य को न केवल नैतिक रूप से गलत बल्कि महिला प्रतिनिधियों के अधिकारों के हनन की संज्ञा दी है। हालांकि अब तक इस मामले में सीईओ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm