
शुक्रवार को प्रदेश माहेश्वरी सभा अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारियों के साथ सभी स्थानीय संगठन के पास पहुँचे ।त्रिदिवसीय दौरे पर ,बेमेतरा,महासमुंद,कुरुद,धमतरी,कांकेर, दुर्ग,राजनांदगाँव,भिलाई,बालोद,गुण्डदेही,साजा,डोंगरगाँव,डोंगरगढ़ के सभी समाज बंधु तक पहुँचें । ज़िला अध्यक्ष,स्थानीय अध्यक्ष की उपस्थिति मे सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा हुई । महिला संगठन एवं युवा संगठन की उपस्थिति मे गरिमामय एवं सार्थक चर्चा हुई। सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी हुआ ,जो सतत चलता रहेगा ।गुलदस्ता,मोमेंटो से परहेज़ करते हुए सिर्फ़ मौखिक स्वागत सत्कार करते हुए समाज सरलता एवं सादगी की ओर का संदेश दिया।
महिला दिवस के उपलक्ष्य मे मातृ शक्ति का सम्मान किया गया । पचास महिलाओं को शॉल,श्रीफल प्रदान कर उनके स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की । महिलाओं ने बड़ी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।महिला सुरक्षा पर एक मोबाइल ऐप भी लॉंच किया गया।
महासभा महामंत्री अजय काबरा,महिला महामंत्राणि ज्योति राठी,उपसभापति विजय राठी,राष्ट्रीय पदाधिकारी दिनेश राठी,प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मूँदडा,नंदू राठी,गजेंद्र चाँडक ,जगदीश चाँडक एवं समाजजन उपस्थित थे।