
हर्षिल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार काे कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है, जिसके लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है तथा इस दिशा में कई बड़े फैसले किये गये हैं।
उत्तराखंड में भारत तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पहुंचे श्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं।”
प्रधानमंत्री ने गढ़वाली बोली में संबोधन शुरू कर, पिछले सप्ताह माणा गांव में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा , “यहां आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया। गंगा के आशीर्वाद से काशी तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि जब केदारनाथ गए तो मैं बोल पड़ा था, यह उत्तराखंड का दशक होगा। यह शक्ति बाबा केदार ने दी है। वह भाव सच्चाई में बदल रहा है। जिन संकल्पना को लेकर उत्तराखंड बना था, वह संकल्प आज पूरे हो रहे हैं।”
श्री मोदी ने कहा कि अपने टूरिज्म सेक्टर को बारहमासी बनाना बहुत जरूरी है। अब कोई सीजन ऑफ सीजन नहीं होगा। ऑन सीजन होगा। सर्दियों में होटल, होमस्टे खाली पड़े रहते हैं, इससे आर्थिक असंतुलन हो जाता है। अगर शीत काल के समय आएं तो उत्तराखंड की सही अनुभूति होती है।
प्रधानमंत्री ने यूट्यूबर्स इंफ्लूएंसर और सोशल मीडिया पर काम करने वालों की उत्तराखंड के अन्य रमणीक स्थानों की पांच मिनट की फिल्म बनाकर, सबसे अच्छी फिल्म को बड़ा पुरस्कार देने का राज्य सरकार को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म बनाने का अवसर देशभर के लोगों को देना चाहिए, ताकि यहां का शीतकालीन पर्यटन और विकसित हो सके।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा को संबोधित किया।