
काला सच न्यूज़, दुर्ग पाटन। मोहन लोधी ने ईश्वर को साक्षी मानकर मोतीपुर के सरपंच पद का शपथ ग्रहण कर लिया है तथा उनके साथ ही पंचों ने भी शपथ ग्रहण कर लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मोतीपुर के निवासी मौजूद रहे।
मोतीपुर के नवनिर्वाचित सरपंच मोहन लोधी ने कहा कि वह जनता की मूलभूत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे तथा मोतीपुर में जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे वह जल्द करवाएंगे चाहे वह सामाजिक भवन हो या सामुदायिक भवन हो और रोड नाली तथा आवास योजना के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मोतीपुर के युवा सरपंच मोहन लोधी ने आगे कहा कि वह शासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं को ग्राम में लागू करवाएंगे वृद्धा पेंशन योजना, रोजगार गारंटी, स्वास्थ्य कार्ड ,राशन कार्ड इन सभी सुविधाओं से जो वंचित हैं उन्हें जल्द से जल्द दिलाया जाएगा। सरपंच मोहन लोधी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मोतीपुर के निवासियों की भीड़ रही और काफी उत्साह पूर्ण माहौल रहा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm