
काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। सी एस आर भिलाई इस्पात संयत्र एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग के संयुक्त तत्वधान में उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
स्वस्थ शिविर में सुबह से ही मरीज का आना प्रारंभ हो गया था तथा यहां सिलसिला देर शाम तक चला इसी क्रम में कुल 84 मरीज के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया एवं मरीजों का पैथोलॉजी जांच भी की गई। मरीज को स्वास्थ्य के संबंध में विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उसके रोग निदान की जानकारी दी गई तथा खान-पान पर किस प्रकार का नियंत्रण हो इस संबंध में भी मरीज को अवगत कराया गया।
इस कैंप में सी एस आर की ओर से डॉक्टर एम. सरस्वती फार्मासिस्ट शशि भूषण रॉय, प्रभा सैमुअल,एवं पंजीयन हेतु शंभू दयाल एवं सी एस आर कि ओर से बुधेलाल उपस्थित रहे। कैंप में जिला चिकित्सालय दुर्ग की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा पदस्थ दिव्या सिंह (CHO) , चितरंजन सोनकर (RHO), मधुलता लाल , जे आर मार्कण्डेय सेक्टर सुपरवाइजर झीट और गांव की मितानिन दीदी गंगा , दूरपति, परमेश्वरी, विक्टोरिया, सुशीला, रेवती, सहेबीन उपस्थित रहे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm