
बस्तर :- बस्तर में 10वीं और 12वीं पास स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। निजी फर्म LIC एजेंट और बीमा सखी के 150 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इसके लिए 10 मार्च को जगदलपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 10 मार्च की सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। एक निजी प्राइवेट फर्म नियोजक के कुल 150 में पदों के लिए भर्ती की जाएगी। बीमा सखी महिला के लिए कम से कम 10वीं एवं LIC एजेंट के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गई है। बीमा सखी के लिए मासिक वेतन 7000 और इन्सेंटिव रहेगा।
वहीं LIC एजेंट कमीशन के आधार पर रहेंगे। इनका कार्यक्षेत्र जगदलपुर होगा। जो भी बेरोजगार युवक-युवती इच्छुक हैं, वे 10 मार्च को निर्धारित स्थल में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की मूल प्रतियां, एक सेट छाया प्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm