
पीएससी घोटाले के विरोध में भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। इस मुद्दे को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आज सुबह 11 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुलाकात करने पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में BJYM का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। राजभवन पहुंचकर PSC घोटाले के खिलाफ राज्यपाल विश्वभूषण को ज्ञापन सौंप दिया हैं।
BJYM सीएम आवास का करेंगे घेराव…बता दें, पीएससी घोटाले के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 जून को सीएम आवास का घेरवा करने वाले है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी को लेकर लगातार भाजपा विरोध करती हुई नजर आ रही है। दरअसल 11 मई को पीएससी ने रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें रायपुर की प्रज्ञा नायक ने प्रदेश में टॉप किया था। लेकिन पीएससी के रिजल्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के रिश्तेदारों को चयन करने का आरोप लगा दिया था। भाजपा ने सीजी पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर घोटाला करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर बीजेपी के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा था कि, जारी किए गए रिजल्ट में सीजी पीएससी के अध्यक्ष ने अपने बेटे को डिप्टी कलेक्टर बना दिया हैं।
कांग्रेस ने किया था भाजपा पर पलटवार…बीजेपी के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा था कि, सीजीपीएससी की परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होती है और इसमे किसी भी तरह के घोटाले की कई गुंजाइश नहीं है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के आधार पर परीक्षा पास करते हैं। ऐसे में भाजपा के तरफ से उनके चयन पर सवाल उठाना बच्चों का अपमान है।