
काला सच न्यूज़, पाटन। दुर्ग। सरपंच पद के प्रत्याशी कल्याण साहू को ग्राम कोपेडिह और कापसी में भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है उनका चुनाव चिन्ह गिलास छाप है जिस पर उन्होंने गांव से वोट मांगा है और एक बार विकास का अवसर प्रदान करने के लिए बात कही है।
ग्राम पंचायत कापसी के सरपंच पद के प्रत्याशी कल्याण साहू ने कहा ग्राम कापसी में सतनाम भवन का सौंदर्य करण गांव के प्रत्येक गली में नल,जल, सीसी रोड निर्माण कार्य, तालाबों में सौंदर्य करण और विश्राम भवन निर्माण करना तथा इसके अलावा मां शीतला का पूर्ण रूप से मंदिर बनवाना, व्यवस्थापन करवाना,प्रत्येक वृद्धा को पेंशन दिलवाना, महतारी वंदन के लाभ से जो वंचित हैं उनको लाभ दिलवाना श्रमिक कार्ड, लोन, तथा छात्रवृत्ति दिलाना, राशन कार्ड बनवाना, रोजगार गारंटी के तहत रोजगार उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री आवास दिलाना यह सब काम वह करवाएंगे एक बार उन्हें भारी मतों से जीता कर विकास का अवसर प्रदान करे।
सरपंच पद के प्रत्याशी कल्याण साहू ने कहा कि 20 तारीख को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm