
काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। दुर्ग। ग्राम पंचायत कोपेडिह और कापसी के सरपंच पद के प्रत्याशी गोविंद साहू के पक्ष में अब माहौल बनने लगा है गांव के हर तरफ हर गलियों में गोविंद साहू के साथ उनका चुनाव चिन्ह चश्मा छाप का ही पोस्टर, बैनर नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत कोपेडिह और कापसी में उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा की एक बार चश्मा छाप पर अपनी मुहर लगाकर विकास करने वाले को चुने।
सरपंच पद के प्रत्याशी गोविंद साहू ने मतदाताओं और गांव वालों से अपील की है कि एक बार उन्हें विकास का मौका दें गोविंद साहू ने आगे कहा कि गांव की नालियां कई जगह से टूटी हुई है तथा नई नालियां बनवाएंगे ताकि गांव की सड़कों पर नालियों का पानी ना भरे। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना,विधवा पेंशन योजना, बेरोजगारी भत्ता, स्वास्थ्य कार्ड तथा सबसे बड़ी समस्या पानी की है जिसे वह जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे। गांव में बच्चों का जो खेल मैदान है उसका सुरक्षित करेंगे।
गोविंद साहू को लोगों का भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है उन्होंने अपील की है कि 20 तारीख को मतदान करने अवश्य जाएं तथा एक बार विकास का अवसर प्रदान करें।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm