
काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। दुर्ग । नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने जीत दर्ज कर ली है इसके साथ ही वह नगर पालिका अमलेश्वर के प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। दयानंद सोनकर के साथ ही भाजपा के 6 पार्षद जीते , दो निर्दलीय तथा 10 कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए हैं।
नगर पालिका अमलेश्वर में पहली बार अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए चुनाव होना था जिसमें अध्यक्ष के पद पर भाजपा प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने जीत दर्ज कर ली। पटाखे फोड़े जा रहे हैं फूल माला गुलाल से दयानंद सोनकर का स्वागत किया जा रहा है। आने वाले 5 सालों के लिए वे नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
मतगणना के अंतिम चरणों में चुनाव का नतीजा साफ हो चुका है। जहां भाजपा के 6 पार्षद और कांग्रेस के 10 तथा दो निर्दलीय पार्षद जीतकर आए हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm