
बलरामपुर :- जिले के ग्राम पंचायत मानिकपुर में सिलेंडर गैस फटने से एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पूरे घर में आग लग गई। घर के सभी लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। सिलेंडर फटने के बाद आग लगी, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें : गोविंद साहू सरपंच पद प्रत्याशी ने कहा : कोपेडीह और कापसी का होगा सामूहिक विकास…
घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे, लेकिन सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद घर के लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाए। फायर ब्रिगेड समय पर मौके पर नहीं पहुंच सका, क्योंकि यह हादसा रात को हुआ और घर का निर्माण कच्चा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि किसी भी व्यक्ति को जान का नुकसान नहीं हुआ।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm