
दुर्ग। कोपेडीह कापसी। कोपेडीह और कापसी के सरपंच पद के प्रत्याशी गोविंद साहू ने कहा कि आश्रित ग्राम कापसी में कई विकास कार्य अभी नही हुए है। गोविंद साहू ने कहा कि कोपेडीह और कापसी का सामूहिक विकास करेंगे।
सरपंच पद के प्रत्याशी गोविंद साहब ने जनसंपर्क अभियान में बताया कि कोपेडीह और कापसी में पानी की समस्या विकराल बनी हुई है यहां की मां और बहनों को पानी भरने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। गोविंद साहू ने बताया कि ग्राम में अभी पानी की 3 से 4 टंकियां संचालित है वह इतनी जर्जर हो चुकी है कि वहां से पानी आप ही बह रहा है टंकी का अगर रख रखाव नहीं हुआ तो कुछ दिनों में वह धराशाई हो सकती है।
आगे बताया कि यही हाल ग्राम कापसी का भी है कई स्थानों पर धूल ढकड़ उड़ रहे हैं जहां सीसी रोड नहीं बना हुआ उसका निर्माण कार्य करना जरूरी है तथा वहां भी कई स्थानों पर नालियों का निर्माण नहीं हुआ है पानी की भी समस्या वहां बनी हुई है। सरपंच प्रत्याशी गोविंद साहू का जनसंपर्क निरंतर जारी है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm