सैफ अली खान केस में लगातार कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब पुलिस सोर्सेज का कहना है कि हमलावर बांग्लादेश में नैशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर रहा है। यही वजह है कि अच्छी-खासी फिजीक के सैफ उससे जीत नहीं पाए। इतना ही नहीं यह भी सामने आया है कि अगर उसका मकसद सिर्फ चोरी ही था तो उसने सैफ अली खान की बिल्डिंग ही क्यों चुनी।
कुश्ती का खिलाड़ी है शहजाद
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान पुलिस ने बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। इस बीच रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि शहजाद बांग्लादेश में नैशनल लेवल पर कुश्ती खेल चुका है। शहजाद दिखने में सामान्य कद-काठी का है। इसके बाद भी ठीक-ठाक पर्सनैलिटी के सैफ उसे दबोच नहीं पाए। जब पुलिस ने पूछताछ की तो शहजाद ने बताया कि वह कम वेट में कुश्ती का नैशनल लेवल का खिलाड़ी रहा है। इसी वजह से उसे सैफ के चकमा देकर भागने में दिक्कत नहीं हुई। पुलिस अब शहजाद के बयानों की पुष्टि करेगी
क्यों चुनी सैफ की बिल्डिंग
शहजाद ने सैफ की बिल्डिंग ही क्यों चुनी? मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद ने बताया कि उसे सैफ की बिल्डिंग ज्यादा ऊंची नहीं लगी। वह वहां जा चुका था और पता था कि किस वक्त सिक्योरिटी लूज रहती है।
वापस लौटने के लिए चाहिए थे रुपये
पुलिस सोर्सेज से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहजाद ने बताया है कि वह बांग्लादेश में कुश्ती प्लेयर था। वहां उसके पास कुछ काम नहीं था तो काम की तलाश में मुंबई आया था। यहां से वापस लौटने के लिए 50 हजार रुपये की जरूरत थी। इस वजह से वह चोरी करने गया था।