
काला सच न्यूज, कोपेडिही । दुर्ग। ग्राम कोपेडिह में दो दिवसीय मानस गान और मंडाई मिलन का आयोजन का यह 11 वा वर्ष है। दो दिन चले प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए मंडली ने अपनी प्रस्तुति दी।
दो दिन चले मानस गान में प्रतियोगिता में भक्तगणों की अच्छी भीड़ रही, कोपेडिह गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोगो ने भी इस कार्यक्रम का आनद लिया।
आयोजक मंडल के अनुसार दो दिनो तक चले कार्यक्रम में लगभग 20 से अधिक मंडली ने अपनी प्रस्तुति कार्यक्रम शानदार रहा लोगो का मन मोह लिया तथा भक्तगण भगवान की भक्ति में डूबे रहे। तीसरे दिन मंडाई मिलन का आयोजन भी जोरदार रहा। बाहर से आए हुए मंडली के लिए आयोजक मंडल कोपेडीह ने भोजन की व्यवस्था की थीं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm