रायपुर :- 20 किलो गांजा के साथ अजीत यादव गिरफ्तार हुआ है। टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड भाठागांव गेट नंबर 01 के आगे एक दुबला पतला व्यक्ति जिसका हल्का दाढी मुंछ है काला नीला रंग का ट्रेकसूट एवं नीला रंग का लोवर पहना है जिसके पास एक हरा नीला लाल रंग का लाईनिंगदार प्लास्टिक बोरी है जिसमें वह अवैध गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है की मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार उस व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अजीत यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम धनेजा थाना जफराबाद जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के पास रखे प्लास्टीक के बोरी का तलाशी लिये जिसमें गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20.410 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,04,000/रु जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कमांक 31/25 धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :- अजीत यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम धनेजा थाना जफराबाद जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm