
संध्या थिएटर भगदड़ मामला :- हैदाराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला के मौत मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के जमानत याचिका पर 30 दिसंबर को सुनवाई पूरी हो गई है. अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए फैसले के लिए 3 जनवरी की तारीख दी है.
दरअसल, मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अभिनेता अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित किया गया है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm