यूनिक अकादमी के द्वारा बच्चो के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन 10 और 11 जून को किया जा रहा है। ” होलिस्टिक ब्रेन डेवलपमेंट वर्कशॉप ” की इस कार्यशाला में बच्चो को माइंड और ब्रेन के डेवलपमेंट से सम्बंधित एक्टिविटी कराई जाएगी। 2 दिनों की इस वर्कशॉप में बच्चो को ब्रेन जीम , ब्रेन एक्सरसाइज , ध्यान , योग , व्यक्तिगत विकास से सम्बंधित बहुत सी बातें सिखाई जाएँगी।
इस वर्कशॉप को करने के बाद बच्चो में अद्भुत प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। जैसे – बंद आँखों से रंगो, नम्बरो , व्यक्ति , आदि को पहचानना। साथ ही साथ एकाग्रता में वृद्धि, आत्मविश्वास बढ़ना , अध्ययन क्षमता बढ़ना , अच्छे संस्कारो का बीजारोपण इत्यादि बहुत से फायदे बच्चो को होते है।
इस वर्कशॉप में बच्चो के प्रवेश के लिए दिए गए नम्बरो पर संपर्क कर सकते है।
7697788999 , 7974100645
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 जून है।