
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यीय टीम आज छत्तीसगढ़ पहुंची, जहां विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक शुरू है। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी।बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी से वन टू वन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। चुनाव में फोर्स डिप्लॉयमेंट, ईवीएम, वीवीपीएटी की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने कहा कि, बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी दिशा निर्देश देंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि, आज और कल राज्य के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी डिस्ट्रिक्ट फंक्शनरी के इलेक्टोरल मैनेजमेंट को लेकर चर्चा होगी। इलेक्शन को लेकर क्या व्यवस्थाएं रहेंगी, कानूनी व्यवस्था चुनाव के दौरान क्या रहेगी, इसकी समीक्षा ECI का डेलिगेशन करेगा। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की संबंधित तैयारियों के पूरे दिन का जायजा रहेगा।