रायपुर. जिले के वृन्दानगर कुशालपुर के ज़ोन क्रमांक 5 के खो खो तलाब का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया गया , जो लगभग पूरा भी हो गया है | तलाब के चारो तरफ लाईट और खम्भे भी लग चुके है लेकिन ठेकेदार के द्वारा १ माह से लाईट मात्र एक तरफ जलाई जा रही है बाकी तीन हिस्सों में अँधेरा ही रहता है जिसके वजह से रात को शराबियो और कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है जिसकी वजह से महिलाओं को सुलभ शौचालय अदि जाने में दिक्कते होती है |
666 लाख रु खर्च करके तालाब का सौंदर्यीकरण करने के बाद भी अँधेरा , दो पार्षदों के बीच खो खो खेलता ये तलाब राजधानी रायपुर के मोर रायपुर स्मार्ट रायपुर की पोल खोल रहा है |