
मुंबई: अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों की बदौलत फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी बंद करने की उम्मीद में वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स और यूटिलिटीज समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 240.36 अंक उछलकर 62787.47 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.75 अंक की बढ़त लेकर 18593.85 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 27,372.73 अंक और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत की छलांग लगाकर 31,043.53 अंक पर रहा।