
नई दिल्ली :- आपके हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंश के प्रीमीयम पर लगने वाला 18 फीसदी GST में अगले महीने कटौती हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक राजस्थान में 21 और 22 दिसंबर को होगी. इस बैठक में आम लोगों के इस्तेमाल की कुछ आईटम सस्ते करने और लग्जरी आईटम्स पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, मौजूदा स्लैब में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है क्योंकि इस मुद्दे पर राज्यों में आपसी सहमति नहीं बन पाई है.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने अपनी रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल को भेजा है.हेल्थ और लाईफ इंश्योरेंश के प्रीमीयम पर 18% GST लगता है. मास कंजप्शन वाले आइटम्स के दरों में कटौती की जा सकती है. जीएसटी दरों में बढ़ोतरी संभव-वहीं कुछ लक्जरी आईटम्स पर जीएसटी दरों में बढ़ोतरी संभव है.20 लीटर से ज्यादा पैकेज्ड वाटर पर 5% GST किया जा सकता है.
वहीं 10 हज़ार से कम के साईकिल पर भी 5% GST हो सकता है.बच्चों की एक्सरसाईज़ नोटबुक पर 12% से 5% GST हो सकता है.
वहीं महंगे जूते और घडियों पर GST को 28% किया जा सकता है.साथ ही 12% और 18% स्लैब के मर्जर पर भी सहमति नहीं बनी है. रेट राशनालाईजेशन की GoM में कई राज्यों ने इसका विरोध किया.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm