
भिलाई :- छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के वीडियो ने खलबली मचा दी है। इस वीडियो में विधायक रिकेश सेन एक युवक का जबड़ा पकड़कर उसे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रिकेश सेन चौतरफा घिर गए हैं। वहीं, अब रिकेश सेन ने मामले में नया मोड़ ला दिया है।
रिकेश सेन ने नया दांव खेलते हुए वैशालीनगर विस के पांच वार्डों का नाम बदलने का प्रस्ताव देने की बात कही है। उन्होंने एमआईसी को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
रिकेश सेन ने तालाब नामकरण विवाद को नया मोड़ देते हुए कहा है कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र. के पांच वार्डों का नाम कांग्रेसी नेताओं के नाम पर है, जिसे अब बदलकर छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं के नाम पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि इस संबंध में वो एमआईसी को प्रस्ताव भेजेंगे। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला युवा अध्यक्ष चेतन चंदेल ने कहा है कि कल विधायक के पास तालाब के नामकरण को लेकर गए थे, लेकिन विधायक नाराज हो गए। उन्होंने जो व्यवहार किया है वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। आज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मीटिंग भी रखी गई, निर्णय के बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm