
रायपुर। काला सच न्यूज। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा “स्वीप” के नोडल अधिकारी विश्वदीप के निर्देशन एवं जिला परियोजना अधिकारी डॉ कामिनी बावनकर के नेतृत्व में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा द्वारा , रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 के उपचुनाव 2024 में मतदाताओं हेतु,”वोटर हेल्प लाइन एप “जारी किया गया , जिसमें स्कैन कर ऐप को डाउनलोड कर, मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं, मतदाता के तौर अपने को रजिस्टर कर सकते हैं, मतदाता पंजीकरण को संशोधित कर सकते हैं, मतदान के लिए वोटर स्लिप डाऊनलोड कर सकते हैं , व मतदान की जानकारी ले सकते हैं ।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू,नारे, श्लोगन,गीत, नृत्य से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं तथा वे पचपेड़ी नाका यातायात सहायता केन्द्र,नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय ,व्हाईट हाउस के सामने पार्क,बुढा तालाब उद्यान,राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इनडोर स्टेडियम तथा सार्वजनिक स्थलों पर “वोटर हेल्प लाइन” क्यूआर के कोड के फ्लैक्स को लगाकर, मतदाताओं को जानकारी दे रहे हैं, जिससे मतदाताओं में उत्साह परिलक्षित हो रहा था क्योंकि उन्हें मोबाइल पर ही आवश्यक जानकारी मिल जा रही थी। वोटर हेल्प लाइन एप में आवश्यक मदद “विकास भास्कर” कर रहे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm