
यूनिक अकादमी के द्वारा विगत दिनों बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन होटल सेलिब्रेशन में किया गया। जिसमे स्कूली बच्चों को ब्रेन और माइंड की टेक्नोलॉजी से सम्बंधित बहुत सी बातें बताई गई। साथ ही ” होलिस्टिक ब्रेन डेवलपमेंट वर्कशॉप ” के तहत ब्रेन जीम , ब्रेन एक्सरसाइज , योग और मैडिटेशन सिखाया गया। इन दो दिनों की वर्कशॉप के दौरान बच्चो ने बंद आँखों से रंगो नंबरो, और तस्वीरो और लोगो को भी पहचाना। साथ ही उन बच्चो को पढ़ने और याद रखने की तकनीक, व्यव्हार कुशलता, और व्यक्तिगत विकास का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्कशॉप में बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वर्कशॉप में योग एवं ध्यान की विशेषज्ञ नीलिमा चौहान भी उपस्थित थी जिन्होंने बच्चो को योग और मैडिटेशन भी सिखाया।
अकादमी के डायरेक्टर सुयश ठाकुर जी ने बताया की मनुष्य का मन बहुत शक्तिशाली होता है और जैसा हम सोचते है और आदते अपनाते है वही हमारे जीवन में घटित होता है। बच्चो के अंदर भी दिव्य क्षमताएं है और उनमे सीखने की भी क्षमता बहुत होती है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य यही था कि बच्चो को उनकी इन्ही क्षमताओं से रूबरू कराया जाये। इस वर्कशॉप को करने से बच्चो के मस्तिष्क की क्षमता में वृद्धि होती है और उनका आई -क्यू भी बढ़ता है, साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के साथ भावात्मकता और रचनात्मकता भी बढ़ती है। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि डॉ. रुपेश वर्मा ( नारायणा हॉस्पिटल ) और विशेष अतिथि डॉ. वैशाली बारापात्रे और डॉ योगेश बारापात्रे (लोटस हॉस्पिटल ).थे, जिन्होंने बच्चो की इन अद्भुत प्रतिभाओ का परिक्षण किया और उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम के मार्केटिंग सहायक “क्वांटम डिजिटल” रायपुर थे।