
Hyundai Motor India IPO: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ आज यानी 15 अक्टूबर से खुल गया है. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम था, जो ₹20,557 करोड़ का इश्यू लेकर आई थी. हुंडई का इश्यू साइज ₹27,856 करोड़ है.
हालांकि, बड़े इश्यू साइज वाले आईपीओ के रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. अब तक कम से कम ₹10,000 करोड़ के 6 मेगा आईपीओ में से 5 की निगेटिव लिस्टिंग हुई है. इतना ही नहीं, तेजी की उम्मीद में शेयर नहीं बेचने वाले निवेशक भी अभी घाटे में हैं.
Paytm समेत अन्य 5 मेगा IPO के निवेशक अभी भी घाटे में :-
एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में आया था. लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 8% का घाटा हुआ. पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था, जो उस समय का सबसे बड़ा इश्यू भी था. लिस्टिंग के दिन शेयर इश्यू प्राइस से 27% नीचे गिर गया. फिर भी, इस आईपीओ के निवेशक घाटे में हैं.
इस लिस्ट में कोल इंडिया एकमात्र अपवाद है :-
इस लिस्ट में कोल इंडिया का 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ एकमात्र अपवाद है, जिसने लिस्टिंग के दिन करीब 40% का रिटर्न दिया. वहीं, यह अभी अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 96% ऊपर कारोबार कर रहा है.
12 ब्रोकरेज ने हुंडई के आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी :-
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री में अनुकूल परिस्थितियों, मजबूत वित्तीय स्थिति और स्वस्थ एसयूवी उत्पाद स्लेट के बीच स्थिर विकास की संभावनाओं को देखते हुए 12 ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट के विश्लेषक शशांक कनोडिया ने कहा- हमें इस आईपीओ में सीमित लिस्टिंग लाभ की उम्मीद है. हालांकि, लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. हुंडई के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी सिर्फ 30 रुपये या 1.5% बढ़ा है. यानी शेयर की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है.
निवेशक 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे :-
निवेशक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे. इस इश्यू के जरिए कंपनी 27,870.16 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 27,870.16 करोड़ रुपये के 142,194,700 शेयर बेच रहे हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm