
काला सच न्यूज, कुम्हारी। दुर्ग। मौसम में उतार चढ़ाव के चलते कुम्हारी अस्पताल का ओपीडी फुल नजर आ रहा है। सर्दी खासी और बुखार के अलावा मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है जिनका निरंतर उपचार हो रहा है।
मौसमी वातावरण के बदलने से मरीजों में सर्दी खासी बुखार होने लगा है आलम यह है की कुम्हारी का ओपीडी फुल नजर आ रहा है अन्य दिनो में जहां 100 से 150 की संख्या में मरीज आते है वही आजकल 200 से भी अधिक मरीजों का रोज आना हो रहा है। बताते चले की कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। आंख काम नाक गला के अलावा सुविधा है।
खुलेगा जन औषधि केंद्र :-
कुम्हारी अस्पताल में जल्द ही प्रधम्मनात्री जन औषधि केंद्र भी खुलने वाला है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन में तैयारी कर ली है ताकि आम जनता को सस्ती और सुलभ कारगार दवा मिल सके।
गार्ड नही है कुम्हारी अस्पताल :-
बढ़ती हुई मरीजों की भीड़ को देखते हुए गार्ड की अति आयश्यक है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm