
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित महिंद्रा शोरूम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, ट्रांसफार्मर के पास लोहे की रॉड उठाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम गुप्ता महिन्द्रा शोरूम में अपने पिता के साथ कबाड़ का सामान खरीदने गया था। सामन खरीद कर वह ट्रांसफार्मर के पास से लोहे की रॉड उठा ही रहा था कि, करंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शोरूम संचालकों ने अस्पताल पहुंचाने में कोई मदद नहीं की, इससे आक्रोशित परिजनों ने देर रात थाना घेराव कर रोष जताया। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।