
शेयर बाजार अपडेट :- सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 81,070 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट है, यह 24,790 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी है. बैंकिंग, फार्मा समेत एनएसई के सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट है. बैंकिंग, फार्मा समेत एनएसई के सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
एशियाई (Asian) बाजारों में तेजी :-
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.86% ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.20% और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.89% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. 4 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.81% की बढ़त के साथ 42,352 पर और नैस्डैक 1.22% की बढ़त के साथ 18,137 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.90% की बढ़त के साथ 5,751 पर बंद हुआ. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 4 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹9,896.95 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹8,905.08 करोड़ के शेयर खरीदे.
शुक्रवार को बाजार में गिरावट आई थी :-
इससे पहले शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को सेंसेक्स 808 अंकों (0.98%) की गिरावट के साथ 81,688 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 200 अंकों (0.93%) की गिरावट आई, यह 25,049 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 गिरे और 9 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 गिरे और 13 चढ़े. आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी एनएसई शेयरों में गिरावट आई. मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.53% की गिरावट आई.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm