
पखांजुर. क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग काफी समय से परलकोट क्षेत्र के निरंतर दौरे पर हैं और उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में कापसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत विवेकानंदनगर के आश्रित गांव पी.व्ही.5 में विधायक अनूप नाग का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
ग्रामीणों से अचानक भेंट करने पहुंचे विधायक और अपने क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय विधायक अनूप नाग को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन फूले नहीं समा रहे थे और उनका तथा पहुंचे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ अगुवाई कर उन्हें गांव के कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान ग्रामीणों ने अपने विधायक के समक्ष गांव की सामूहिक समस्याओं के साथ अपनी निजी समस्याएं भी खुल कर रखी तो वहीं विधायक अनूप नाग ने शीघ्र ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्हें आश्वस्त किया ।
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के साथ विकास कार्यों की घोषणा
विधायक द्वारा ग्रामीणों को मिले उनकी समस्याओं के समाधान के आश्वासन पश्चात ग्रामीणों ने कई सामूहिक मांगे विधायक के समक्ष रखी जैसे की मुक्तिधाम निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग सहित कई मुद्दों ने विधायक नाग का ध्यान आकर्षित किया । विधायक नाग ने भी मांगों को तुरंत स्वीकार करते हुए मुक्तिधाम निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा कर दिए । ग्रामीणों ने भी विधायक की घोषणाओं से प्रभावित होकर कार्यक्रम स्थल पर ही उनका आभार जताया और विधायक अनुप नाग एवं कांग्रेस सरकार के जयकारे के नारे भी लगाए ।
इनकी रही मौजूदगी
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, सरपंच श्रीमती राधा बाई, ग्राम प्रमुख असीम मिस्त्री, लक्ष्मी पाल, मानिक पटेल, सुप्रकाश मलिक, संजय कीर्तनिया, सूरज विस्वास, गौर मंडल, उत्तम पाल, सुकुमार विस्वास, देवाशीष सरकार, अमल सरकार, मोहन मल्लिक समेत भारी संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सहित ग्रामीणजन मौजूद थे ।