
रायपुर. राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के सोलवें दिन मंगलवार को भी राजस्व पटवारी संघ रायपुर के सभी पटवारी तपती गर्मी में अपनी 08 सूत्रीयं मांगों को लेकर धरना स्थल तूता रायपुर में डटे रहे. आज रायपुर जिले के सभी पटवारी जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे रहे और काले रंग का वस्त्र पहनकर काला दिवस मनाया.
आज संपूर्ण प्रांत में प्रांतीय ईकाई के निर्णय अनुसार विरोध स्वरूप काला दिवस घोषित कर सभी पटवारियों ने काले रंग के वस्त्र पहनकर धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल तूता में प्रमुख रूप से सुदर्शन पनका, हिरेन्द्र यदु, जैन सिंह मरावी, सतीशचंद्र मसीह, दुष्यंत पराना व जिले के सभी पटवारी उपस्थित रहे.